चहरे पर पिम्पल आमतौर पर टीनएज अवस्था मे होता हैं। अक्सर देखा गया है पिम्पल अगर ठीक भी हो जाए तो चहरे पर उसके काले निशान ओर धब्बे नही जाते।और ये समस्या आजकल टीनएज के साथ साथ उम्र में बड़े लोगो को भी परेशान करती हैं।पहले जान लेते है कि पिम्पल कितने प्रकार के होते हैं, इनके होने के क्या कारण है और अगर पिम्पल की प्रॉब्लम पहले से है तो उससे कैसे छुटकारा पाया जाए।
पिम्पल दो प्रकार के होते है
पिम्पल दो प्रकार के होते है कुछ छोटे साइज़ के होते है, जो कि स्किन की ऊपरी परत पर होते है।और कुछ बड़े साइज़ के जो की स्किन की भीतरी परत में होते है और मोटे होते है और ज्यादा पेनफुल होते हैं।
पिम्पल होने के कारण
पिम्पल अक्सर टीनएज में हारमोनल चेंज के कारण होता है।आसान भाषा मे कहा जाए हमारे चेहरे पर छोटे छोटे रोम छिद्र होते हैं। रोम छिद्र के अंदर की परत पर तेलीय ग्रंथि होती है, जिसका काम आवश्यक तेल का निकास करना होता है, परंतु रोम छिद्र में जब धूल मिट्टी ,गंदगी और डेड स्किन जम जाती है तो वह रोम छिद्र बंद हो जाता है ओर रोम छिद्र का तेल बाहर नही निकल पाता और त्वचा की परत में अंदर ही अंदर बढ़ता रहता है ओर बाद में वह त्वचा की ऊपर पिम्पल के रूप में निकल जाता हैं।जब पिम्पल को हम दबाते है, तो रोम छिद्र खुल जाता है और बाहर मौजूद बैक्टीरिया उसमे प्रवेश कर जाता है और पिम्पल ज्यादा दर्दनाक हो जाता हैं।
क्या खाएं क्या न खाएं
पिम्पल को जड़ से मिटाने के लिए सही खान पान पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जो भी हम खाते है उसका असर हमारे चेहरे पर भी पड़ता हैं। अक्सर लोगो को पता नही होता पर हमारा खान पान भी पिम्पल को बढ़ाने या घटाने में सहायक होता है। वे ऐसा खाना खा लेते है जिससे पिम्पल ओर बढ़ जाते हैं।
क्या खाएं-
1. 8 से 10 ग्लास पानी दिन में जरूर पिये।
2. टमाटर ,गाजर,हरि पत्तेदार सब्जी, मटर,दाल ,मछली और मीट खाये।
3. सेब,काले अंगूर,पपीता,स्ट्राबेरी,शकरगंद आदि खाये।
4. काजू,अखरोट,मूंगफली खा सकते हैं।
टाइम पर खाना खाएं नशा न करे धूम्रपान न करे टाइम पर सोये 7 से 8 घंटे की नींद ले।
क्या न खाएं-
जंक फूड, तला भुना खाना न खाए,दूध से बनी चीजें न खाए जैसे पनीर, घी,मिठाई आदि।चीनी से बनी चीजें न खाए जैसे कोल्डड्रिंक,आइस क्रीम,आदि।
पिम्पल को दबाये या फोड़े नही
आपके चहरे पर चाहे छोटा या बड़ा जैसा भी पिम्पल है उसे दबाये या फोड़े नही।दबाने से वह फुट जाता है और बाहर के वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया उसमे प्रवेश कर जाता है जिससे पिम्पल ओर पेनफुल हो जाता है।ऐसा करने से स्किन में इंफेक्शन हो जाता है।
चहरा धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल न करे
चहरे को धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करे बल्कि किसी नीम फेस वॉश का इस्तेमाल करे।साबुन चहरे को रूखा करता है।
बाजार में उपलब्ध pimple removal cream का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पिम्पल को जड़ से हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे
टूथपेस्ट-
टूथपेस्ट पिम्पल को हटाने का सबसे आसान उपाय है।सफेद टूथपेस्ट को रात को सोने से पहले पिम्पल पर रुई या उंगली से लगाकर सो जाओ और सुबह साफ पानी से चेहरा धो लो।इससे 2 या 3 दिन में पिम्पल सुख कर झड़ जाएगा।टूथपेस्ट सूजन को कम करता है इसको लगाने से आपको फायदा होगा।
एलोवेरा जेल-
एलोवेरा जेल पिम्पल को हटाने और उसके निशान मिटाने के लिए काफी लाभदायक होता है।बाजार से आप खरीद सकते है या एलोवेरा के पौधे की एक पत्ति ले कर उसको बीच मे से फाड़ कर आपको एलोवेरा जेल प्राप्त कर सकते हैं।इसे पिम्पल पर लगाए इससे सूजन कम होगी और जल्दी ठीक भी होगा और चहरे पर चमक आएगी।
नीम-
नीम में एंटीफंगल ओर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।पिम्पल को ठीक करने में नीम का उपयोग किया जाता है।यह लालिमा ओर सूजन को कम करता है।नीम की पत्तियों को पीस कर उसमें एलोवेरा जेल मिलाकर पिम्पल पर लगने से पिम्पल जड़ से मिट जाता है ।नीम बेहद उपयोगी ओषधि है इससे चेहरे से जुड़ी प्रॉब्लम को दूर किया जाता है।
पिम्पल दो प्रकार के होते है
पिम्पल दो प्रकार के होते है कुछ छोटे साइज़ के होते है, जो कि स्किन की ऊपरी परत पर होते है।और कुछ बड़े साइज़ के जो की स्किन की भीतरी परत में होते है और मोटे होते है और ज्यादा पेनफुल होते हैं।
पिम्पल होने के कारण
पिम्पल अक्सर टीनएज में हारमोनल चेंज के कारण होता है।आसान भाषा मे कहा जाए हमारे चेहरे पर छोटे छोटे रोम छिद्र होते हैं। रोम छिद्र के अंदर की परत पर तेलीय ग्रंथि होती है, जिसका काम आवश्यक तेल का निकास करना होता है, परंतु रोम छिद्र में जब धूल मिट्टी ,गंदगी और डेड स्किन जम जाती है तो वह रोम छिद्र बंद हो जाता है ओर रोम छिद्र का तेल बाहर नही निकल पाता और त्वचा की परत में अंदर ही अंदर बढ़ता रहता है ओर बाद में वह त्वचा की ऊपर पिम्पल के रूप में निकल जाता हैं।जब पिम्पल को हम दबाते है, तो रोम छिद्र खुल जाता है और बाहर मौजूद बैक्टीरिया उसमे प्रवेश कर जाता है और पिम्पल ज्यादा दर्दनाक हो जाता हैं।
क्या खाएं क्या न खाएं
पिम्पल को जड़ से मिटाने के लिए सही खान पान पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जो भी हम खाते है उसका असर हमारे चेहरे पर भी पड़ता हैं। अक्सर लोगो को पता नही होता पर हमारा खान पान भी पिम्पल को बढ़ाने या घटाने में सहायक होता है। वे ऐसा खाना खा लेते है जिससे पिम्पल ओर बढ़ जाते हैं।
क्या खाएं-
1. 8 से 10 ग्लास पानी दिन में जरूर पिये।
2. टमाटर ,गाजर,हरि पत्तेदार सब्जी, मटर,दाल ,मछली और मीट खाये।
3. सेब,काले अंगूर,पपीता,स्ट्राबेरी,शकरगंद आदि खाये।
4. काजू,अखरोट,मूंगफली खा सकते हैं।
टाइम पर खाना खाएं नशा न करे धूम्रपान न करे टाइम पर सोये 7 से 8 घंटे की नींद ले।
क्या न खाएं-
जंक फूड, तला भुना खाना न खाए,दूध से बनी चीजें न खाए जैसे पनीर, घी,मिठाई आदि।चीनी से बनी चीजें न खाए जैसे कोल्डड्रिंक,आइस क्रीम,आदि।
पिम्पल को दबाये या फोड़े नही
आपके चहरे पर चाहे छोटा या बड़ा जैसा भी पिम्पल है उसे दबाये या फोड़े नही।दबाने से वह फुट जाता है और बाहर के वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया उसमे प्रवेश कर जाता है जिससे पिम्पल ओर पेनफुल हो जाता है।ऐसा करने से स्किन में इंफेक्शन हो जाता है।
चहरा धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल न करे
चहरे को धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करे बल्कि किसी नीम फेस वॉश का इस्तेमाल करे।साबुन चहरे को रूखा करता है।
बाजार में उपलब्ध pimple removal cream का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पिम्पल को जड़ से हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे
टूथपेस्ट-
टूथपेस्ट पिम्पल को हटाने का सबसे आसान उपाय है।सफेद टूथपेस्ट को रात को सोने से पहले पिम्पल पर रुई या उंगली से लगाकर सो जाओ और सुबह साफ पानी से चेहरा धो लो।इससे 2 या 3 दिन में पिम्पल सुख कर झड़ जाएगा।टूथपेस्ट सूजन को कम करता है इसको लगाने से आपको फायदा होगा।
एलोवेरा जेल-
एलोवेरा जेल पिम्पल को हटाने और उसके निशान मिटाने के लिए काफी लाभदायक होता है।बाजार से आप खरीद सकते है या एलोवेरा के पौधे की एक पत्ति ले कर उसको बीच मे से फाड़ कर आपको एलोवेरा जेल प्राप्त कर सकते हैं।इसे पिम्पल पर लगाए इससे सूजन कम होगी और जल्दी ठीक भी होगा और चहरे पर चमक आएगी।
नीम-
नीम में एंटीफंगल ओर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।पिम्पल को ठीक करने में नीम का उपयोग किया जाता है।यह लालिमा ओर सूजन को कम करता है।नीम की पत्तियों को पीस कर उसमें एलोवेरा जेल मिलाकर पिम्पल पर लगने से पिम्पल जड़ से मिट जाता है ।नीम बेहद उपयोगी ओषधि है इससे चेहरे से जुड़ी प्रॉब्लम को दूर किया जाता है।