घरेलू नुस्खे से पाए गोरा निखार
आज कल की भाग दौड़ की जिंदगी में लोग अपने स्किन का ख्याल ठीक से नही रख पाते और हमारी स्किन पॉल्युशन,धूल,मिट्टी,ओर धूप से भी काली पड जाती है। अपने चेहरे को गोरा करने के लिए लोग अक्सर कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते है जो काफी महंगी होती हैं अगर आप इन कॉस्मेटिक का इस्तेमाल कर के थक चुके है, तो आप कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते है।इनके इस्तेमाल से आपको कोई साइड इफेक्ट नही होगा व आपके चहरे पर गौरा निखार आएगा।
गोरा निखार लाने के कुछ घरेलू नुस्खे
शहद
शहद में एन्टी ऑक्सीडेंट, एन्टी बैक्टीरियल ओर एन्टी फंगल के गुण पाए जाते हैं।शहद को खाने और चहरे पर लगाने दोने से लाभ होता है।एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही को मिलाकर चहरे पर 15 मिनेट लगा कर धो दो इससे चेहरे में चमक आएगी।आप इसे हफ्ते में 3 बार लगा सकते है।
नींबू
नींबू में ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं।नींबू को चहरे पर लगाने से चहरे के दाग धब्बे मिट जाते हैं।नींबू के रस में टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाओ ओर 15 मिनेट बाद धो लो।इससे चेहरा साफ होगा और साथ ही चमक जाएगा।आप उसे हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
टमाटर
टमाटर में स्किन को साफ करने और ग्लोइंग बनाए के गुण पाए जाते है।टमाटर का गुदा चहरे पर लगाने के बाद 15 मिनेट बाद गुनगुने पानी से धो लो।इससे चेहरे पर गोरा निखार आएगा साथ ही चेहरा गुलाबी होगा।
हल्दी
सालों से हल्दी को रंगत निखरे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।हल्दी न केवल रंग साफ करती है, बल्कि स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स को भी दूर करती है।एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाए और 15 मिनेट बाद धो दे इससे चेहरे को इंस्टेंट निखार मिलेगा।
कच्चा दूध
कच्चा दूध हमारी स्किन के टोनर का काम करता है।कच्चे दूध में संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर इस पेस्ट को 15 मिनेट लगा कर धो ले। या केवल कच्चा दूध लेकर उसकी चहरे पर 15 मिनेट मसाज करे ओर धो ले इससे चहरा ग्लोइंग बनेगा और गोरा निखार आएगा।
No comments:
Post a Comment