रूखे बेजान बालों को सॉफ्ट सिल्की बनाने के लिए 7 हेयर पैक
Rukhe bejan balo ko soft silky banane ke liye 7 hair pack in hindi
बालों में टेक्सचर या मॉइश्चराइजर की कमी के कारण बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं। बालों में नरिश मेंट होना चाहिए जोकि बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट नहीं दे पाते। कुछ टाइम तक के लिए यह प्रोडक्ट हमारे बालों को सॉफ्ट सिल्की बना देते हैं परंतु इन प्रोडक्ट्स के रेगुलर इस्तेमाल से बाल और भी ज्यादा खराब रूखे सूखे पर बेजान हो जाते हैं।
बाल रूखे होने के कारण बढ़ नहीं पाते या उनकी ठीक से ग्रोथ नहीं हो पाती रूखे बाल जल्दी गिरने भी लगते है। आजकल पोलूशन की वजह से बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं जिन्हें साफ करने के लिए लोग ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। बालों में ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल और भी ज्यादा डैमेज हो जाते हैं क्योंकि शैंपू मैं केमिकल की मात्रा अधिक होती है जिससे बाल और रूखे और बेजान हो जाते हैं।
बालों के रूखे होने के और भी कई कारण है जैसे:
1. बालों में मॉइश्चराइजर की कमी।
2. हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करना।
3. हेयर केमिकल ट्रीटमेंट जैसे कलरिंग,स्ट्रेटनिंग,रिबोंडिंग आदि।
4. अधिक केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल करना।
5. विटामिन मिनरल्स की कमी के कारण बालों का रूखा होना।
रूखे बेजान बालों को सॉफ्ट सिल्की और शाइनी बनाने के लिए 7 हेयर पैक
1. अंडे व दही का पैक
अंडा बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है, और बालों के डैमेज को रिपेयर भी करता है। दही में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जोकि बालों के डैंड्रफ को दूर करती है और यह एक बहुत ही अच्छा कंडीशनर है। दही का इस्तेमाल बालों की काफी समस्या का समाधान करने के लिए किया जाता है।
एक अंडे के सफेद भाग को एक कप दही मैं अच्छे से मिलाएं और बालों में 20 मिनट तक लगाएं इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धोले। बाल धोने के बाद आपके बाल बहुत सॉफ्ट सिल्की हो जाएंगे। इस पैक को आप 1 हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। इसका उपयोग करने से आपको खुद ही अपने बालों में फर्क दिखाई देगा।
2. जैतून का तेल व अंडे का पैक
जैतून का तेल बालों की ड्राइनेस को हटाता है। बालों के रोम कूपों को खोलता है जिससे बाल मजबूत बनते हैं। यह बालों को पोषण प्रदान करता है।अंडा बालों को नरिश करता है व बालों के डैमेज को रिपेयर भी करता है।
एक अंडे में दो से तीन चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और इस पैक को अपने बालों में लगा ले। आधे घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। आपके बाल तुरंत ही सॉफ्ट शाइनी और सिल्की हो जाएंगे।
3. केला,अंडा और दूध का पैक
कच्चा दूध बालों को स्मूद करता है और चमकदार बनाता है ।इसके उपयोग से बाल घने काले होते हैं। केला बालों को हाइड्रेट करता है। सॉफ्ट शाइनी सिल्की बनाता है और दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
एक पका केला एक कप कच्चा दूध दो अंडे का सफेद भाग इन सबको मिक्सी में पीसकर स्मूथ पेस्ट बना ले, और बालों में लगा ले आधे घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। इससे बालों का डैमेज रिपेयर होगा ओर बालों के टेक्सचर मैं सुधार आता है।
4. ओट्स, दूध और जैतून के तेल का पैक
ओट्स मैं फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जोकि बालों से डैंड्रफ को हटाता है और जड़ों को मजबूत करता है। दूध बालों में नई चमक देता है और रेशमी मुलायम बनाता है। यह बालों को घना काला बनाता है और बालों की गंदगी को निकालता है।जैतून का तेल बालों की ड्राइनेस को हटाता है और बाल नरम मुलायम बनाता है।
आधा कप दूध में आधा कप ओट्स और दो से तीन चम्मच जैतून के तेल की मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करें इस पेस्ट को आप अपने बालों में 20 से 30 मिनट तक लगा ले। इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो ले।इस पैक से आपके बाल काफी नरम मुलायम सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।
5. पपीते और केले का पैक
पपीता बालों को जड़ों से मजबूत करता है और टेक्सचर में सुधार लाता है। केला बालों को हाइड्रेट करता है और सॉफ्ट शाइनी बनाता है और बालों को बढ़ने में मदद करता है।
पपीते को मिक्सी में पीस ले और एक कप पपीता ले और एक पका हुआ केला इसमें मिला ले आप चाहे तो इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं। इस पैक को आप 20 मिनट तक अपने बालों में लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले इसको लगाने के बाद आपके बाल सॉफ्ट सिल्की तो होंगे ही और दो मुंहे बालों की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
6. अलसी के बीज,एलोवेरा जेल और शहद का पैक
अलसी के बीज में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह रूखे बालों को नरम मुलायम बनाता है। दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाता है और बालों की लंबाई को बढ़ाने में मदद करता है।एलोवेरा जेल हमारी स्किन को ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी लाभदायक है इसमें एंटी फंगल प्रॉपर्टी पाई जाती है जोकि डैंड्रफ की समस्या को दूर करती है और बालों को रिपेयर भी करता है और मुलायम बनाता है।
तीन चम्मच अलसी के बीज को एक बर्तन मैं दो कप पानी डालकर धीमी आंच पर ढक कर पकाएं कुछ देर बाद ही आप देखेंगे कि पानी गाढ़े जेल में तब्दील हो गया है इस जेल को छान लें और ठंडा होने दें। अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल और दो चम्मच शहद मिलाएं इस पैक को आप 30 मिनट बालों में लगाएं और उसके बाद धो लें इस पैक को आप हफ्ते में तीन बार लगा सकते हैं।
7. एप्पल साइडर विनेगर, ऑलिव ऑयल और अंडे का पैक
सेब का सिरका बालों के लिए बहुत ही गुणकारी है यह बालों के पीएच लेवल को संतुलित करता है।यह बालों में खुजली डैंड्रफ और दो मुंहे बालों से भी छुटकारा दिलाता है और बालों को चमकदार बनाता है।
इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर दो चम्मच ऑलिव ऑयल और इसमें दो अंडे के सफेद भाग को अच्छे से मिला ले इस पैक को अपने बालों आधे घंटे लगा ले उसके बाद धो ले। यह पैक आपके बालों को सिल्की रेशमी शाइनी बनाएगा और खुजली रूसी आदि की समस्या से छुटकारा दिलाएगा।